Feroz khan ( best of feroz khan songs, Top 5 Evergreen songs collection )

Feroz Khan was an Indian actor, film editor, producer and director, He is best known for his work in hindi cinema. He appeared in over 60 films throughout his career, and became one of Bollywood’s popular style icons.
He born in Bangarlore on 25 September 1939 and died on 27 April 2009 at the age of 69.
SO on his 81th birth anniversary we remember his and share some memories of his with you
Khan is best known for his roles in films such as:
Dharmatma (1975)
Sharafat Chhod Di Maine ( 1976 )
Nagin (1976 film)
Janbaaz ( 1986 )
Or much more
Evergreen Songs Collection of feroz khan:

1..Romantic song from the movie Dharmatma ( 1975) : kya khub lagti ho

क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो
फिर से कहो, कहते रहो, अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना, अब सच्चा लगता है
क्या खूब लगती हो …
तारीफ़ करोगे कब तक, बोलो कब तक
मेरे सीने में साँस रहेगी जबतक
कब तक मैं रहूंगी मन में, हाँ मन में
सूरज होगा जब तक नील गगन में
फिर से कहो, कहते रहो, अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना सच्चा लगता है
क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो
तुम प्यार से प्यारी हो, तुम जान हमारी हो
खुश हो ना मुझे तुम पाकर, मुझे पाकर
प्यासे दिल को आज मिला है सागर
क्या दिल में है और तमन्ना
हर जीवन में तुम मेरे ही बनना
फिर से कहो, कहती रहो, अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना, अब सच्चा लगता है
क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो
तुम प्यार से प्यारे हो
तुम जान हमारी हो
Watch Video Also :
2. Romantic Hit song from the movie Dharmatma ( 1975 ) : Tere chahre mein vo jaadu hai

तेरे चेहरे में वह जादू है
तेरे चेहरे में वह जादू है
बिन डोर खिंचा जाता हु
जाना होता है और कही
तेरी ओर चला आता हूँ
तेरी ओर चला आता हूँ
तेरे चेहरे में वह जादू है
तेरी हिरे जैसी आँखे
आँखों में है लाखो बाटे
बातों में रस की बरसते
मुझमे प्यार की प्यास जगाये
तू जो एक नजर डाले जी उठते
मरने वाले लैब
तेरे अमृत के प्याले
होठ तेरे अमृत के प्याले
मुझमें जीने की आस बढ़ाये
चल पड़ते हैं तेरे साथ
कदम मैं रोक नहीं पाता हु
मैं रोक नहीं पाता हु
तेरे चेहरे में वह जादू है
जब से तुझको देखा है
देख के खुदा को मन है
मनके दिल यह कहता है
मेरी खुशियों का तू है खजाना
देदे प्यार की मंजूरी
करदे कमी मेरी पूरी
तुझसे थोडीसी दुरी
मुझे करती है दीवाना
पाना तुझ्को मुश्किल ही
सही पाने को मचल जाता हु
पाने को मचल जाता हु
तेरे चेहरे में वह जादू है
तेरे चेहरे में वह जादू है
बिन डोर खिंचा जाता हु
जाना होता है और कही
तेरी ओर चला आता हूँ
तेरी ओर चला आता हूँ.
Watch Video Also :
3. Another Romentic song from the movie Shahrafat Chod di maine ( 1976 ) : Ek Sapna maine dekha

एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
तेरे हाथ में थी तक़दीर मेरी
तेरे दिल में थी जगीर मेरी
तेरी आँखों में तस्वीर मेरी
कहो जूठा है या सच्चा है
ये कहने में तो जूठा है
पर सुनने में कुछ अच्छा है
मैंने भी एक सपना देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
न दिल में तेरी चाहे थी
न तुझपे मेरी निगाहें थी
न बहो में ये बहे थी
कहो जूठा है या सच्चा है
ये तेरी तरफ़ से जूथा है
वो मेरी तरफ से सचा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
सपनामे एक कली फूल की
चुके जब टकराई यही
गले मिले जब वो दोनों
देख के तू घभरायी थी
ो हो ऐसा हुवा सचि
गले मिले जब वो दोनों
देख के तू घभरायी थी
फिर थम के मेरे हाथों को
शरमाके ज़ुकाया आँखों को
तू समाजी साडी बातों को
कहो जूठा है या सच्चा है
तेरा सपना मैं क्या जणू
ये कैसे कहु के अच्छा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
जंगल की पगडण्डी पे जब
तूने मुझे बुलाया था
तू दिल का तोफा देता था
और मैंने उसे ठुकराया था
ये कैसा सना है
तू दिल का तोफा देता था
और मैंने उसे ठुकराया था
ये कैसे हो सकता है
उस पल तूने तक्रार किया
दिल देने से इकरार किया
फिर मैंने भी इंकार किया
कहो जूठा है या सच्चा है
न सुनने में ही अच्छा है
न कहने में ही अच्छा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
बदलाओ मेरी आँखों के
ये किस के सपने आते है
जो दिल को अक्सर पद पाये
वो नींदों में ही मिल जाते है
तुम जैसी कोई हसि
कहता है दिल के पास कही
अब सच कहदे कही तू वो तो नहीं
कहो जूठा है या सच्चा है
ये एक पैसा भी झूठ नहीं
ये सोलह आने सचा है
ये सोलह आने सचा है
ये सोलह आने सचा है
एक सपना
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है
एक सपना मैंने देखा है.
Watch Video Also :
4. Feroz khan hit song from the film Naagin ( 1976 ) : Tera mere yarane ho

हफ्ते महीने बरसो नहीं
सदियों से हैं यह पुराने
तेरे मेरे यराने हो
तेरे मेरे यराने हो हो हो हो
गालिया नगर गाँव बस्ती नहीं
सारी दुनिया ही यह जाने
तेरे मेरे यराने हो
तेरे मेरे यराने हो हो हो हो
हफ्ते महीने बरसो नहीं
सदियों से हैं यह पुराने
तेरे मेरे यराने हो
तेरे मेरे यराने हो हो हो हो
नैनो के काजल से पाँव की पायल
से जुल्फो के आँचल से पूछो
नैनो के काजल से पाँव की पायल
से जुल्फो के आँचल से पूछो
अपनी अदाओं से इन् गोरी बाहों से
तिरछी निगाहों से पूछो क्या
मुझे हर जनम में मिला साथ
तेरा बाईट हैं कितने ज़माने
तेरे मेरे यराने हो
तेरे मेरे यराने हो हो हो हो
गालिया नगर गाँव बस्ती नहीं
सारी दुनिया ही यह जाने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो
काली घटाओं से उड़ती फिजाओ
ने महाकि हवाओ ने देखा
काली घटाओं से उड़ती फिजाओ
ने महाकि हवाओ ने देखा
चंदा के घेरो ने गहरे अंधेरों
ने चढाते सवेरो ने देखा क्या
सबने हैं जाना पहचाना यह
माना तू माने या न माने
तेरे मेरे यराने हो
तेरे मेरे यराने हो हो हो हो
हफ्ते महीने बरसो नहीं
सदियों से हैं यह पुराने
तेरे मेरे यराने हो
तेरे मेरे यराने हो हो हो हो
आँखों में सपने लगे हैं
तडपने खयालो में तस्वीर तेरी
आँखों में सपने लगे हैं
तडपने खयालो में तस्वीर तेरी
खुद को भुला के तेरे पास
ाके कहती हैं तक़दीर मेरी
मेरी मोहब्बत और तेरी
वफ़ा के बनते रहेंगे फ़साने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो हो हो हो
हफ्ते महीने बरसो नहीं
सदियों से हैं यह पुराने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो.
Watch Video Also :
5. Best of feroz khan song from the movie Janbaaz ( 1986 ) : Har kisi ko nhi milta

हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
प्यार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
खुश नसीब हैं वो जिनको है मिली ये बहार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
प्यार ज़िन्दगी में
होंठों से होंठ मिलें न मिलें, चाहे मिलें न बाहें बाहों से
होंठों से होंठ मिलें न मिलें, चाहे मिलें न बाहें बाहों से
दो दिल जिंदा रह सकते हैं, चाहत की भरी निगाहों से
चाहत की भरी निगाहों से
हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
प्यार ज़िन्दगी में
जुल्फों के नर्म अँधेरे है, जिस्मों के गर्म उजाले हैं
जुल्फों के नर्म अँधेरे है, जिस्मों के गर्म उजाले हैं
जीतेजी हमको प्यार मिला, हम दोनों किस्मत वाले हैं
हम दोनों किस्मत वाले हैं
हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
प्यार ज़िन्दगी में
खुश नसीब हैं वो जिनको है मिली ये बहार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
प्यार ज़िन्दगी में
प्यार ज़िन्दगी में
Watch Video Also :
PLEASE GIVE YOUR POINT OF VIEW ABOUT THIS STORY BY USING COMMENT SECTION
THANK You SO MUCH GIVING YOUR PRECIOUS TIME TO MY STORY
And For more updates about Stories, Poem or song: http://truelovemyth.com