Best hindi love poem ( मुझे तुमसे मोहब्बत है) best sad poetry in hindi

कुछ जज़्बात ऐसे थे जिसका हम तुमसे ज़िक्र ना कर पाए ( best hindi love poem )
कुछ जज़्बात ऐसे थे
जिसका हम तुमसे ज़िक्र ना कर पाए
हमें तुमसे मोहब्बत थी
फिर भी तुमसे बयां ना कर पाए….
तो सोचा अपने जज़्बातों को इन पन्नों पर उतार कर
तुमसे रूबरू ही करवा लिया जाए
तुमसे कितनी मोहब्बत है
तुम्हे ये तो बताया जाए

तो चलो आज सुनो मेरे जज्बातों को
और बताओ कि क्या तुमने भी मुझसे इतनी ही मोहब्बत की थी
दूर बहुत थी तुम मुझसे जानता हूँ
लेकिन तुमसे नजदीक मेरा कोई ना था 🤗
जब तुमहारे पास मैं रहता था
तो अँधेरे मैं भी अंधेरा लगता नहीं था
मेरा दिल तुम थी
और इस दिल में धड़कती हुई धड़कन भी
मेरा दिल तुम थी
और इस दिल में धड़कती हुई धड़कन भी
मंज़िल भी तुम थी
और मंज़िल तक पहोचने का रास्ता भी
मेरे सुकून भी तुम थी
और सुकून को छीने की वजह भी
मेरे जीने का मकसद भी तुम थी
और आज मुझे जीते जी मारने की वजह भी
आज मुझे जीते जी मारने की वजह भी…………….
आज मेरे जज्बातों को पढ़कर शायद तुम्हें रोना आए
तुम से क्या गलती हुई तुम्हें शायद ये समझ आए
उम्मीद रखता हूं कि तुम वापस आओ
मुझे तुमसे मोहब्बत है
इस बात का एहसास ले पाओ
मुझे तुमसे मोहब्बत है
इस बात का एहसास ले पाओ
PLEASE GIVE YOUR POINT OF VIEW ABOUT THIS POEM BY USING COMMENT SECTION
THANK You SO MUCH GIVING YOUR PRECIOUS TIME TO MY POEM
And For more updates about Stories, Poem or song : https://truelovemyth.com/
nice one and heart touching.